कोटद्वार में नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालक हो जाएं सावधान, यातायात पुलिस को मिली क्रेन, होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार यातायात पुलिस लगातार स्मार्ट होती जा रही है। पहले झंडा चौक से नगर निगम तक नया यातायात ट्रायल प्लान लागू किया। इसके बाद अब क्रेन मिलने पर पुलिस नगर में बेतरतीब और लावारिस खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से कोतवाली लाएगी। इन वाहनों के खिलाफ मोटर अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी यातायात निरीक्षक शिव कुमार का कहना है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए यह क्रेन एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी की ओर से कोटद्वार यातायात पुलिस को दी गई है। जल्द ही नगर में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह क्रेन सुबह से लेकर शाम तक नगर के अलग-अलग स्थानों पर घूमेगी इस दौरान जो भी वाहन नो पार्किंग में या फिर बेतरतीब खड़ा हुआ दिखाई देगा उसे क्रेन में रखकर कोतवाली लाया जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया इस अभियान को शुरू करने से पहले 4 दिन तक नगर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके बाद इस अभियान को शुरू कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page