कोटद्वार में धोखाधड़ी से लोगों की जमीन हड़पने वाला शातिर भुट्टो महिला समेत गिरफ्तार
–फर्जी हस्ताक्षर कर बेच दी महिला की जमीन
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में जमीनों की धोखाधड़ी आम हो चुकी है। अब शहर में जमीनों की धोखाधड़ी करने वाला सरगना भुट्टो फर्जी हस्ताक्षर कर महिला की जमीन बेचने के आरोप में कोटद्वार पुलिस ने एक अन्य महिला सहित गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों ने फर्जी हस्ताक्षर कर एक महिला की जमीन बेच दी थी। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त लंबे समय से वांछित चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक गत 29 अप्रैल को लीला देवी ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मकबूल अहमद और दुर्गा देवी ने फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से उसकी भूमि को बेच दिया है।
शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में वांछित अभियुक्त मकूबल अहमद उर्फ भुट्टो निवासी गंगादत्त जोशी मार्ग कोटद्वार और अभियुक्ता दुर्गा देवी निवासी गिवई स्रोत अपर कालाबड़ को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 420/ 467/468/ 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश कुमार, अपर उपनिरीक्षक मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी अनुज, आरक्षी सतीश व महिला आरक्षी नेहा रावत शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें