हरिद्वार की महिला पटवारी का निजी सहायक रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

हरिद्वार। भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर विजिलेंस अधिकारियों की पोल खोल रहा है। बुधवार को हरिद्वार तहसील में तैनात महिला पटवारी के निजी सहायक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस के मुताबिक खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर शिकायतकर्ता ने एक प्लाट खरीदा था, जिसका दाखिल खारिज कराने को लेकर उक्त पटवारी पिछले दो वर्षों से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था। बुधवार को महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका ने सहायक के तौर पर रखे गए निजी व्यक्ति अनुज कुमार के जरिए उक्त कार्य की एवज में रिश्वत की मांग की गई। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने बुधवार को तहसील हरिद्वार में महिला पटवारी के सहायक अनुज कुमार को साढ़े चार हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें