पौड़ी, रूद्रप्रयाग, देहरादून और उत्तरकाशी के 6 शिकायतकर्त्ताओं को विजिलेंस ने वापिस की धनराशि

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ओर से विगत वर्षों में पौड़ी, रूद्रप्रयाग, देहरादून और उत्तरकाशी के 6 शिकायतकर्ताओं के ट्रैप किए गए प्रकरणों की विभाग में जमा ट्रैप संबंधी धनराशि को संबंधित को वापस किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सतर्कता अधिष्ठान को सहयोग करने वाले शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम पुष्कर धामी की पहल पर स्वीकृत “रिवाल्विंग फंड“ से उत्तराखंड में पहली बार सतर्कता अधिष्ठान ने विगत वर्षों में किए गए ट्रैप के प्रकरणों में जमा राशि को लौटाने की कार्यवाही शुरू की है। रिवाल्विंग फंड नियमावली 2025 के तहत उक्त ट्रैप से संबंधित पौड़ी गढवाल, रूद्रप्रयाग, देहरादून, उत्तरकाशी के 6 शिकायतकर्ताओं को 75 हजार 500 रूपए बुधवार को वापस किए गए। सतर्कता अधिष्ठान की ओर से भविष्य में भी अन्य शिकायतकर्ताओं को इसी प्रकार नियमानुसार कार्यवाही करते हुए धनराशि वापस दी जाएगी। 

You cannot copy content of this page