पंजनहेड़ी के ग्राम प्रधान ने गर्भवती महिला और पति पर किया हमला

ख़बर शेयर करें -

-कनखल पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित पांच के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

-पूर्व में भी भाजपा नेता ग्राम प्रधान और हत्या की धमकी का हुआ था मुकदमा

हरिद्वार। जिला पंचायत उपाध्यक्ष का करीबी भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं। विवादों से घिरे ग्राम प्रधान ने क अब फिर से भीड़ को इकट्ठा कर एक परिवार के ऊपर हमला कर दिया। गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा।

पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित पांच आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। करीब 2 महीने पहले भी ग्राम प्रधान के खिलाफ कनखल थाने में हत्या की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ था। हाल ही में ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में भी प्रशासन में उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। अब पुलिस उस पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
पुलिस के अनुसार, एशिया चौहान उर्फ सिया पत्नी अभिषेक चौहान उर्फ सिम्मी निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेडी ने शिकायत दी। बताया कि उसके पति किसी आवश्यक कार्य की बात कहकर घर से निकले थे। वह घर पर अकेली थी। कुछ देर बाद घर के बाहर से लोगों के चिल्लाने और गलियां देने की आवाजें आई। सभी उसे वह परिवार को गालियां देते हुए धमकी दे रहे थे। बाहर देखा तो नूरपुर पंजानहेड़ी का ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, शोभित चौहान पुत्र कृष्णपाल चौहान, रविंद्र चौहान पुत्र स्व. वीरेंद्र चौहान, अवनीश उर्फ मांगा पुत्र स्व. बाबूराम, सचिन ऊर्फ टाटू पुत्र स्व. उदेश चौहान घर पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देते हुए लोगों की भीड़ को उकसा रहे थे। आरोप है कि शराब के नशे में धुत्त ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान ने अचानक ने घर के लोहे के गेट को धक्का देकर तोड़ दिया और लोगों को लेकर घर में घुस कर हमला कर दिया। उसे और पति को घर से बाहर खींचकर निकाल कर लाने की धमकी देते हुए कहते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि महिला के गर्भवती होने के भी शर्म नहीं की। हंगामे के बाद गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले महिला को अस्पताल में ले गया था। उक्त प्रकरण विगत 4 दिसंबर की हैं जिसकी रिपोर्ट अब दर्ज की गई है। थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान प्रदीप चौहान, शोभित चौहान, रविंद्र चौहान, अवनीश उर्फ मांगा, सचिन ऊर्फ टाटू के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page