पतंजलि योगग्राम गेट के बाहर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, देखिए वीडियो
हरिद्वार। हरिद्वार के औरंगाबाद गांव स्थित पतंजलि योगग्राम के बाहर गुरुवार को सैकड़ो ग्रामीण शव को रखकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने योग ग्राम प्रबंधन और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती 8 सितंबर को धनौरी रोड पर एक बाइक सवार ग्रामीण को योग ग्राम की बस ने कुचल दिया था, गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती ग्रामीण की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर योग ग्राम पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले तो पतंजलि योग ग्राम प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि वह घायल के इलाज का सारा खर्च उठाएंगे लेकिन महज 50 रुपए की बात कह कर प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ लिया।
मृतक ग्रामीण अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को बेसहारा छोड़ गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद भी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें