ब्लैकमेलिंग कर पुरुषों को अपना शिकार बनाने वाली महिला के सामने शिकारी बन खड़ी हुई सीआईयू कोटद्वार, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

सीआईयू और कोटद्वार पुलिस का गुड़ वर्क: पीड़ित को न्याय, दोषी को जेल

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में आए दिन कोई न कोई मामला सुर्खियां बटोरता है, लेकिन सुर्खियों में शामिल इन अपराधियों के कान मरोड़ने में कोटद्वार शहर की पुलिस अव्वल रहती है। ऐसे ही एक मामला कोटद्वार शहर में बीते रविवार को आया है।

ऐसे करती थी अंजान लोगों के साथ महिला अभियुक्त
कोटद्वार सीआईयू प्रभारी जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि महिला अभियुक्त किसी अंजान गाड़ी से लिफ्ट मांगती थी और उसमें बैठे चालक से शारीरिक संबंध बनाने के लिए सौदा तय कर उसे कमरे में ले जाती थी, कुछ समय बाद योजनाबद्ध तरीके से उसका पुरुष मित्र कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाता था और ब्लैकमेल कर होटल में लाए गए व्यक्ति से रुपए वसूलते थे।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीते रविवार को शिवपुर कोटद्वार निवासी संजय सिंह रावत और गोजट्टा पुलिंडा रोड कोटद्वार निवासी संजू रावत ने कोटद्वार थाने पर आकर मामले की जानकारी दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि महिला और उसके सहयोगी मित्र ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के फोन नंबर उनकी पहचान की और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश जारी कर दी। देर शाम पुलिस ने सिद्धबली बैरियर के पास से दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह थे अभियुक्त और पकड़ने वाली टीम

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी ताहारपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर और निधि शर्मा निवासी ग्राम प्रेमपुरी थाना मंडावली जिला बिजनौर बताया है। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह, उपनिरीक्षक शोयब अली, अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र, महिला कांस्टेबल शालिनी, कांस्टेबल हरीश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page