केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन कर्मचारी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का घना गुबार आसमान में उठता दिखाई देने लगा।

घटना के समय फैक्ट्री के अंदर तीन कर्मचारी मौजूद थे, जो आग लगने के बाद से अब तक बाहर नहीं निकल पाए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत दी गई, लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची। इस बीच ग्रामीणों ने अपनी ओर से बाल्टियों और टैंकरों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी…..
आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा। फैक्ट्री में मौजूद तीन कर्मचारियों की स्थिति को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन उनकी जान बचाने के प्रयास पूरी ताकत से किए जा रहे हैं।

फैक्ट्री में मौजूद केमिकल और रसायन आग को और अधिक खतरनाक बना रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अंदर मौजूद कुछ केमिकल विस्फोटक प्रकृति के हो सकते हैं, जिससे आग बुझाने में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

घटना के बाद इब्राहिमपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी कर लिया है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भी तैनात कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page