मेडिकल स्टोर में चल रही थी हुक्का और शराब, ताला जड़ा, लाइसेंस रद्द करनेे की संस्तुति, गंदगी की देखिए वीडियो

—रोशनाबाद में काव्या मेडिकल स्टोर के पीछे कमरे में छापेमारी के दौरान मिला हुक्का और शराब की बोतलें
–ड्रग विभाग और सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
वैभव भाटिया, हरिद्वार। जिले में ड्रग विभाग की ओर से ताबड़तोड कार्रवाई की जा रही है। बीती देर सांय रोशनाबाद के काव्या मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर गंदगी, पीछे कमरे में हुक्का और शराब की बोतले मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर बिफर गई। उन्होंने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति की है।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि बीती देर सांय ड्रग विभाग और सिडकुल पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से रोशनाबाद स्थित काव्या मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर कई खामियां पाई गई। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोर में गंदगी, पीछे के कमरे में दवा की जगह हुक्का और शराब की बोतलें सजी हुई थी। मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की सलाह के बिना नशीली दवाएं बेची जा रही थीं। जांच के बाद संबंधित मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई जरूरी रिकॉर्ड नहीं मिले और नशीली दवाओं का भंडारण भी नियम विरूद्ध पाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो मेडिकल स्टोर बिना डॉक्टर की सलाह के मादक दवाएं बेचते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ड्रग्स कंट्रोल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रही हैं। आम जनता से भी अपील की गई है कि वह ऐसी गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें।
प्रशासन की यह सख्ती नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर नियंत्रण पाने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है। औचक निरीक्षण से क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है और अब उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें