चाइनीज मांझे से हरिद्वार में रेलवे के पंजाब में तैनात जेई की मौत, देखिए वीडियो
-एम्स में अपनी पत्नी को दिखाकर वापिस ला रहे थे मृतक
हरिद्वार। चाइनीस मांझे से आज हरिद्वार में पंजाब रेलवे में तैनात इस की मौत हो गई। उपचार के लिए नगर निगम के वाहन से उन्हें वहां से जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर गुरुकुल कांगड़ी के सामने से बहादराबाद बेगमपुर निवासी सुलेख चंद अपनी पत्नी अरुणा देवी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इस दौरान अचानक से मांझे की डोर उनकी गर्दन पर लग गई। जिससे उनकी बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गई। वहां से नगर निगम का वाहन उन्हें यहां जिला अस्पताल हरिद्वार लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुलेख चंद पंजाब रेलवे में जे ई के पद पर तैनात हैं। इस घटना में उनकी मौत हो गई। जबकि पत्नी अरुणा घायल हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें