हरिद्वार प्रेस क्लब चुनाव की सरगर्मी के बीच जलने से बाल-बाल बची वर्तमान महासचिव की कार, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

प्रेस क्लब के बाहर पत्तों में लगी अचानक आग के चलते हुई घटना

आसपास के लोगों की मदद से आग पर पाया काबू

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार में आजकल चुनाव का माहौल बना हुआ है। इस माहौल के बीच प्रेस क्लब के बाहर खड़ी वर्तमान महासचिव डॉ. प्रदीप जोशी की वैगनआर कार में आग लग गई।

महासचिव डॉ. प्रदीप जोशी ने बताया कि वह आज रोजाना की तरह प्रेस क्लब ऑफिस अपनी वैगनआर कार से पहुंचे। उन्होंने प्रेस क्लब के बाहर ही अपनी कार खड़ी कर दी। कुछ देर बाद हल्ला होने वह कार के पास पहुंचे तो वहां खड़ी उनकी कार में आग लगी हुई थी, जिसे आसपास के लोग पानी डाल कर बुझा रहे थे। उन्होंने बताया कि कार के नीचे पड़े पत्तों पर अचानक से किसी ने आग लगा दी। जिसके चलते कार आग की चपेट में आ गई। इस घटना में कार के पीछे का बंपर और टायर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

You cannot copy content of this page