धुमाकोट क्षेत्र के कई गांवों में एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित, जनता परेशान
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट क्षेत्र के कई गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिससे जनता परेशान है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कोटद्वार से शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
धुमाकोट क्षेत्र के ग्राम प्रहरी महिपाल सिंह ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र के कई गावों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़े होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां पेयजल व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू चल रही थी लेकिन पिछले सप्ताह पानी की मोटर फूंकने से पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है।
यहां यह बताते चलें कि विधानसभा चुनाव आने को है और सभी जगह पुलिस फोर्स और बाहरी क्षेत्रों से आई फोर्स को रुकवाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में व्यवस्था की जा जा रही है, लेकिन पेयजल व्यवस्था सुचारू न होना पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। शीघ्र ही इस मामले में यदि फूंकी हुई मोटर को ठीक नही किया गया तो परेशानी बढ़ सकती है। इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय का कहना है कि पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए मोटर को ठीक कराया जा रहा है। इस मोटर को ठीक होने में 2 दिन का समय लगेगा जिसके बाद से पेयजल व्यवस्था पूर्व की तरह सुचारू हो पाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें