रुड़की–लक्सर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, किसान चिंतित, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, रुड़की। रुड़की से लक्सर तक शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू होने से ठंड में इजाफा हो गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक बदले मौसम के चलते लोग ठिठुरन महसूस करते नजर आए, वहीं शाम के समय सड़कों और बाजारों में आवाजाही भी कम हो गई।


मौसम विभाग की पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक साबित हुई। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। देहरादून सहित पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी भी दी गई है।


मैदानी इलाकों में बदले मौसम का सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। रुड़की से लक्सर तक खेतों में खड़ी फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। गेहूं, सरसों, गन्ना और सब्जी की फसलें इस समय संवेदनशील अवस्था में हैं। यदि मौसम ने और बिगड़कर ओलावृष्टि का रूप लिया, तो फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
किसानों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम ने उनकी मेहनत पर संकट खड़ा कर दिया है। अब उनकी नजर पूरी तरह मौसम पर टिकी हुई है। उधर, प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से किसानों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम अस्थिर बना रह सकता है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

You cannot copy content of this page