कोटद्वार विधानसभा से अब तक कौन-कौन प्रत्याशी उतरा है चुनाव मैदान में, इतने है मतदाता

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा सीट में 1 लाख 14842 मतदाता है। जिसमें 57401 पुरुष और 57340 महिला मतदाता है। राज्य गठन के बाद से कोटद्वार विधानसभा सीट से कई प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में उतर कर अपनी अपनी किस्मत आजमाई है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में कोटद्वार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में रितु खंडूरी, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र सिंह नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान, आम आदमी पार्टी से अरविंद वर्मा और यूकेडी डेमोक्रेटिक से रोहित डंडरियाल चुनाव मैदान में उतरे हैं।
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से वर्ष 2002 में सुरेंद्र सिंह नेगी, वर्ष 2007 में शैलेंद्र सिंह रावत 2012 में फिर से सुरेंद्र सिंह नेगी और 2017 में डॉ. हरक सिंह रावत कोटद्वार विधायक रहे। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार विधानसभा राज्य बनने के बाद वर्ष 2002 में पहली बार अस्तित्व में आई। यूपी के समय में यह शिविर लैंसडाउन में समाहित थी वर्ष 2007 के चुनाव तक इस सीट में दुगड्डा ब्लॉक के आमसौड़ समेत कई गांव भी आते थे, जो नए परिसीमन के बाद सनेह से लेकर चिल्लरखाल तक नगर निगम के वर्तमान 40 वार्ड और गढ़वाल जिले में पड़ने वाले कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ कॉलोनी तक सिमट गया है। कोटद्वार विधानसभा सीट पर हर बार बदलाव देखने को मिलता है। वर्ष 2005 के उपचुनाव समेत उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से अब तक हुए चुनाव में यह सीट तीन बार कांग्रेस और दो बार भाजपा के खाते में गई है।

You cannot copy content of this page