बैंको में घटती ब्याज दरों के बीच क्या होंगे एलआईसी के नए प्लान्स, अभिकर्ताओ को दी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। आज कोटद्वार में भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी प्रशांत बिष्ट की ओर से अपनी टीम की वार्षिक बैठक और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में विकास अधिकारी प्रशांत बिष्ट ने देश की अर्थ व्यवस्था में एलआईसी के योगदान व समय-समय पर जनहित में एलआईसी की ओर से किये गए प्रयास के बारे में अभिकर्ताओं से जानकारी साझा की।

बैंको में घटती ब्याज दरों के बीच कैसे एलआईसी के नए प्लान्स अपने ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ आकर्षक रिटर्न्स दे सकते है। इस पर शाखा प्रबंधक राजीव गोयल की ओर से सभी अभिकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी गयी । इस अवसर क्षेत्र में बीमा जागरूकता फैलाने के लिए संजू रावत, सुचि राणा, विमल बिष्ट, सुरेश रावत, किरन जुयाल व पूजा मालकोटी को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रबंधक श्री गोयल ने पूरी टीम प्रशांत की ओर से कोटद्वार व दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में आम जनमानस के लिए बीमा क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की। गौरतलब है कि टीम प्रशांत पिछले वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ के मुकाबले अभी तक क्षेत्र की जनता को 4 करोड़ का बीमा कवर बॉट चुकी है। इस वर्ष लक्ष्य 20 करोड़ की बीमा सुरक्षा प्रदान करने का है।

You cannot copy content of this page