हरिद्वार में कब बनेगी शराब माफियाओं की कुंडली, ऋषिकेश में पत्रकार पर हमला करने वाला माफिया गंजा गिरफ्तार, पुलिस ने बनानी शुरू की कुंडली

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार/देहरादून। ऋषिकेश के इंद्रा नगर क्षेत्र में बीती 1 सितंबर को पत्रकार योगेश डिमरी और उनके साथियों के साथ मारपीट की घटना हुई है। मारपीट में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने शराब माफियाओं की कुंडलियां बनानी शुरू कर दी।

उधर, पड़ोसी जिले हरिद्वार में भी अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है, लेकिन पुलिस हरिद्वार इन माफियाओं की कुंडली कब बनाएगी, यह सवाल बार-बार उठ रहा है। हालांकि पहले हरिद्वार पुलिस शराब के कारोबार में शामिल छोटी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई का चुकी है।

जानकारी के मुताबिक पत्रकार के साथ हुई घटना के संबंध में संदीप भण्डारी निवासी थाना मुनीकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल की ओर से कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर में कहा कि सुनील गंजे ने उनके साथ मारपीट कर बेस बाल के डण्डे से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें योगेश डिमरी को गंभीर चोटें आयी है। लिखित तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी इन्द्रानगर, थाना ऋषिकेश देहरादून को तत्काल गिरफ्तार किया गया है।

घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत विवेचना की जा रही है। घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्त्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

इसके अतिरिक्त पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की कुण्डलियां तैयार की जा रही हैं, जल्द ही सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

You cannot copy content of this page