बारिश में रेनकोट पहने एसएसपी करते रहे पैदल भ्रमण, बम भोले के जयकारों के साथ कावड़िये करते रहे गंतव्यों को प्रस्थान
बारिश के बाद भी नहीं रूके कांवड़ियों के कदम, बम भोले के जयकारों के साथ करते रहे गंतव्यों को प्रस्थान
हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश के बाद कांवड़ियों की भीड़ पर कोई असर नहीं पड़ा है। बम भोले के जयकारों के साथ विभिन्न राज्यों से हरिद्वार से पहुंचे लाखों कांवड़ियों ने गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान किया। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार तक 1 करोड़ 92 लाख 30 हजार कांवड़िये जल भर चुके हैं। पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।
बुधवार को कांवड़ मेले का आठवां दिन है। लगातार बारिश होने के बाद भी कांवड़ियों के कदम नहीं रूक रहे हैं। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह मेले के दौरान बारिश में रेनकोट पहनकर सभी स्थानों पर पैदल भ्रमण करते हुए पहुंच रहे हैं। एसएसपी अजय ने बताया कि कांवड़ मेले से पूरे देश की आस्था जुड़ी हुई है। कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से करोड़ों लोग हरिद्वार पहुंचते गंगाजल भरने पहुंचते हैं। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस की टीमें सभी स्थानों पर तैनात की गई है। हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियां रोबिन ने बताया कि कांवड़ मेले में पुलिस की ओर से बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। कही भी कांवड़ियों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। पुलिस की ओर से बनाए गए यातायात प्लान की भी कांवड़िया सराहना कर रहे हैं। दिल्ली उत्तम नगर से पहुंचे कांवड़िया राम सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीमें कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी स्थानों पर तैनात है। तेज बारिश होने के बाद भी पुलिस टीमें अपने-अपने स्थानों पर तैनात है। जिसके लिए हरिद्वार पुलिस धन्यवाद की पात्र है। उन्होंने पुलिस के कार्यों की सराहना की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें