कौन है Hiiii, पीएसी के ग्रुप में अश्लील तस्वीरें, आपत्तिजनक टिप्पणी डली, आनन फानन में दूसरे एडमिन ने किया डिलीट

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कौन है Hiiii? पीएसी के ग्रुप में अश्लील तस्वीरें डलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दूसरे एडमिन ने एडमिन ने तस्वीरों को डिलीट किया, लेकिन इससे पूर्व ग्रुप में शामिल कई लोगों ने इसका स्क्रीनशॉर्ट ले लिया।

अश्लील तस्वीरें

सूत्रों के मुताबिक बुधवार की शाम 5 बजकर 13 मिनट पर पीएसी ग्रुप में शामिल एक hiii नामक व्यक्ति ने अश्लील तस्वीरें डाल दी। तस्वीरें डलने के बाद सब हक्के बक्के रह गए। हालांकि कुछ देर बाद दूसरे एडमिन ने तस्वीरें डिलीट कर दी। सूत्रों के मुताबिक कुछ देर बाद hiii नामक व्यक्ति ने अपने स्टेटस पर (मेरा फोन किसी ने हैक कर रखा है और मेरे नंबर से मेरे सभी को गंदी वीडियो पोस्ट कर रहा है प्लीज ये वीडियो और फोटो मेरे द्वारा पोस्ट नहीं की जा रही है) पोस्ट किया।

You cannot copy content of this page