कोटद्वार में कौन है माजिद भाई का कर्ता-धर्ता, क्यों नहीं हुआ पर्चा, अब हो रही चर्चा, सैनी ढाबे में बोतल से पव्वा भरकर बेचने का वीडियो वायरल

कोटद्वार। अवैध शराब की खुलेआम हो रही बिक्री और तस्करी के बाद आबकारी महकमे के दावों की पोल खुलती जा रही है। कोटद्वार शहर की एक वीडियो अवैध शराब ढाबे में बेचते हुए की वायरल हो रही है।
वीडियो बनने के दौरान जब ढाबा संचालक से अवैध शराब की खरीदारी के बारे में पूछा गया तो कहा कि माजिद भाई से लेने की बात कही गई। जिसके बाद से ढाबे में बोतल से पव्वा भरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, शराब की अवैध तस्करी शिकायत पर आबकारी विभाग पैनी नजर रखता है, लेकिन आबकारी विभाग सुस्त और शराब तस्कर चुस्त होने लगे है। कुछ समय पहले ऋषिकेश और हरिद्वार में हुए कांड के बाद जागा महकमा एक बार फिर से चैन की नींद सो गया है। कोटद्वार के कौड़िया स्थित सैनी ढाबे में जब एक व्यक्ति पहुंचा तो उसने वहां बोतल से पव्वा भरने के दौरान एक वीडियो बना लिया। वीडियो में व्यक्ति ने अवैध रूप से शराब बेचने का विरोध किया तो ढ़ाबा संचालक हक्का-बक्का रह गया। ढ़ाबे में पाई गई अवैध शराब की जानकारी ली गई तो ढ़ाबा संचालक ने बताया कि यह शराब वह माजिद से लाता है और काफी समय से ढ़ाबे पर बेच रहा है। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक कोटद्वार के कई ढाबों में सुबह से लेकर शाम तक शराब परोसे जाने का सिलसिला जारी रहता है। इस संबंध में जब कोटद्वार की एक महिला ने जब आबकारी विभाग को इस वायरल वीडियो की जानकारी दी तो कार्रवाई करने के बजाए उल्टा आबकारी निरीक्षक बोले आप लिखित में शिकायत कर दीजिए। जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें