शर्मनाक: ढीठ शराब तस्कर पर है किसका हाथ, दिनदहाड़े स्कूटी पर लादकर प्रतिबंधित क्षेत्र में भेजता है शराब, आज फिर हुआ चंडीघाट चौकी के सामने से गुजरती स्कूटी का वीडियो वायरल


–व्यस्तम चौराहों, चौकियों और हाईवे से बेखौफ गुजरती है स्कूटिया
–आबकारी और पुलिस विभाग की कार्रवाई के बाद भी जारी है शराब तस्करी
हरिद्वार। यूं तो धर्मनगरी हरिद्वार में अंग्रेजी और देशी शराब की कई दुकानें हैं। धर्मनगरी के कुछ क्षेत्रों में शराब प्रतिबंधित है, लेकिन इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी खुलेआम जारी है। सूत्रों के मुताबिक यह शराब की तस्करी श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र के ठेके से स्कूटियों के माध्यम से हो रही है।
आपको बताते चलें कि श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र के ठेके से स्कूटियों से कट्टे में शराब भरकर प्रतिबंधित क्षेत्र में भेजी जाती है। यह आज कल से शुरू नहीं हुआ है, बल्कि काफी लंबे समय से जारी है। दिनदहाड़े शराब तस्कर स्कूटियों में शराब लादकर प्रतिबंधित क्षेत्र में बने अवैध काउंटरों तक पहुंचाते हैं। श्यामपुर कांगड़ी से लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र के बीच पुलिस की चंडी घाट चौकी, चंडी घाट चौक और रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र से होकर गुजरती है, लेकिन पुलिस सिर्फ बिना हेलमेट वाले वाहनों के ही चलान काटती दिखाई देती है। सवाल यह उठता है कि इन शराब से लदी स्कूटियों पर क्या पुलिस की नजर नहीं पड़ती है या फिर भेंट पूजा से यह कारोबार फल फूल रहा है। शराब तस्करों से इस कृत्य से धर्मनगरी बदनाम होती जा रही है। यदि जल्द ही संबंधित विभाग इस पर कार्रवाई नहीं करेगा तो इन शराब तस्करों के हौसले बुलंद होते जाएंगे।
कुछ दिन पूर्व चंडीघाट पर एक स्कूटी सवार की शराब से लदी स्कूटी की वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद नींद से जागे संबंधित विभागों ने एक ही शराब तस्कर के खिलाफ दो बार कार्रवाई कर डाली। इसके बाद आज फिर एक शराब से लदी हुई स्कूटी की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यह साफ हो गया है कि इन शराब तस्करों में किसी का खौफ नहीं है। लगातार दो दिन कार्रवाई होने के बाद भी शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने बताया कि समय समय पर शराब तस्करों पर कार्रवाई की जाती है। जल्द ही आबकारी विभाग की टीम विशेष अभियान चलाकर इन स्कूटियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें