21 जून को होने वाली बैठक में होगा तय, 22 जून को क्या सरकार बढ़ाएगी लॉकडाउन या फिर करेगी अनलॉक की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून । 22 जून को वर्तमान लॉक डाउन की मियाद पूरी हो रही है इससे एक दिन पूर्व 21 जून को यह सुनिश्चित हो जाएगा की प्रतिबंध की व्यवस्था एक सप्ताह और चलेगी या आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन की व्यवस्था को अनलॉक में तब्दील कर देगी। अगले दो दिन इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है कि संक्रमण के आंकड़े किस प्रकार के प्राप्त होते हैं।
वर्तमान आंकड़ों का अध्ययन करें तो यह स्थिति पूरी तरह से अनलॉक फार्मूले की ओर जाती हुई नजर आ रही है लेकिन इस संदर्भ में राज्य सरकार की या बड़ी जिम्मेदारी बन जाएगी कि वह किस प्रकार से सार्वजनिक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अमल में लाती है।
सरकार के आगे वर्तमान दौर में पर्यटन, रोजगार,शिक्षा जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की चुनौती है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में पर्यटन जोर पकड़ने लगा है लेकिन उत्तराखंड में प्रवेश के लिए बनाई गई टेस्टिंग प्रक्रिया राज्य में पर्यटन पर ब्रेक लगा रही है ।
यही कारण है कि अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी व आरटीपीसीआर जांच की बाध्यता के चलते पर्यटकों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार 22 जून से अनलॉक घोषित कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार होटल रेस्टोरेंट के साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी रियायत दे सकती है।
अतः 21 जून का दिन उत्तराखंड में नई व्यवस्था के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। किसी दिन सुनिश्चित हो जाएगा उत्तराखंड 1 सप्ताह और लॉक डाउन की दिशा में बढ़ेगा या यहां कोरोना की दूसरी लहर का अनलॉक फार्मूला शुरू किया जाएगा

You cannot copy content of this page