बिना सत्यापन शहर में नही बेच पाएंगे सब्जी-फल, दुकानदारों को नोटिस, सब्जी-फल की फड़ लगवाने पर होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। गोखले मार्ग कोटद्वार पुलिस की नाक का सवाल बनता जा रहा है। गोखले मार्ग पर चलने वाहनों के लिए बाधा बन रहे दुकानों के बाहर लगे और शहर के सभी गली मोहल्लों में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सब्जी-फल विक्रेताओं को कोटद्वार पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र से सत्यापन कराकर लाने के बाद कार्य करने की अपील की है। बिना सत्यापन वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आपको यहां यह बता दें कि पिछले लगातार 10 दिनों से गोखले मार्ग में सब्जी फल विक्रेताओं को हटाने एवं सत्यापन कराए जाने का अभियान कोटद्वार पुलिस की ओर से जारी है। आए दिन कोटद्वार कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस गोखले मार्ग पर लगे सब्जी फल विक्रेताओं को खदेड़ रही है। इस अभियान के दौरान उन्हीं सब्जी विक्रेताओं को खदेड़ा जा रहा है, जो दुकानों के बाहर सब्जी व फल की फड़ और रेडी लगा रहे हैं। जिन सब्जी व फल विक्रेताओं के पास अपनी दुकान है, उन्हें वहां से नहीं खदेड़ा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने अभियान के दौरान कोटद्वार शहर में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी सब्जी और फल विक्रेताओं को हिदायत दी है कि वह अपने थाना क्षेत्र से सत्यापन कराकर लाएं, अन्यथा बिना सत्यापन वाले सब्जी विक्रेता के खिलाफ कोटद्वार पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। अभियान के दौरान उन्होंने कई दुकानदारों को नोटिस भी दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि यदि कोई दुकानदार सब्जी या फल विक्रेता को अपनी दुकान के बाहर बैठाता है तो उस दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बाजार चौकी मैं तैनात उप निरीक्षक मेहराजुद्दीन को सत्यापन टीम का प्रभारी बनाया गया है।

You cannot copy content of this page