टूटने की कगार पर खड़े रिश्तों को परिवार की अहमियत समझा रही महिला हेल्प लाईन, चार परिवारों को टूटने से बचाया

ख़बर शेयर करें -

02 जोड़ों को दिया गया सुलह के लिए वक्त, परिवारों के बुजुर्गों से भी मांगा सहयोग

हरिद्वार। बुधवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समक्ष महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया और परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया।

ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष रखे गए प्रकरणों में से 04 विवादों में संबंधित दंपत्ति व उनके परिजन ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने पर राजी हो गए। 02 अन्य प्रकरणों में ब्यूरो द्वारा दंपत्तियों को सुलह के लिए अग्रिम तिथि दी गई। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी महिला सुरक्षा/ हेल्पलाईन जूही मनराल (पुलिस उपाधीक्षक), मनोवैज्ञानिक असिस्टेंट प्रोफेसर अरूण कुमार, समाजशास्त्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता रीमा सहीम, समाज सेविका रंजना शर्मा (प्रधानाचार्य), प्रभारी महिला हेल्पलाइन मायापुर उपनिरीक्षक अनीता शर्मा ने प्रतिभाग किया गया।

You cannot copy content of this page