वाह: माई प्वाइंट सीएससी सेंटर वाले ने कोटद्वार तहसीलदार से ही मांग लिए आय प्रमाण पत्र बनाने के 300 रुपये, 40 रुपए है निर्धारित शुल्क, डीएम को भेजी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें -

जनता की शिकायत पर स्वयं तहसीलदार पहुंची थी जांच करने

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में आए दिन चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। जनता की ओर से आ रही शिकायतों की पुष्टि करने सीएससी सेंटर पहुंची कोटद्वार तहसीलदार से ही निर्धारित शुल्क 40 के स्थान पर 300 रुपए ले लिए गए, जो कि निर्धारित शुल्क का कई गुना है। तहसीलदार ने इसकी रिपोर्ट अब जिलाधिकारी पौड़ी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

जानकारी के मुताबिक तहसील में राशन कार्ड सत्यापन करने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है। आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीएससी सेंटर संचालक की ओर से निर्धारित से अधिक शुल्क जनता से वसूला जा रहा था। शिकायत मिलने पर स्वयं तहसीलदार साक्षी बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित माई पॉइंट सीएससी सेंटर में पहुंची और अपनी पहचान छिपाते हुए आय प्रमाण पत्र बनाने का शुल्क पूछा। जिस पर कर्मचारी ने पहले 250 और तहसीलदार ने जल्द बनाने को कहा तो 300 रुपये मांगे गए। जिसका निर्धारित शुल्क 40 रुपये है। उसके बाद तहसीलदार साक्षी ने सेंटर में दस्तावेज खंगालने शुरू किए, जिस पर वहां बहुत सी खामियां पाई गई।

सेंटर में अचानक हुई जांच से हड़कंप मच गया। तहसीलदार ने इसकी रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएम स्वाति भदौरिया के यहाँ भेज दी है।

You cannot copy content of this page