वाह: कोटद्वार में जलसंस्थान के रिटायर्ड SDO चौधरी साहब का कारनामा, रिटायरमेंट के बाद भी साइन कर दी फाइल, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में आए दिन सरकारी अधिकारियों की लापरवाही उजागर होती रहती है, लेकिन अब जलसंस्थान कोटद्वार के रिटायर्ड सहायक अभियंता का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उन फाइलों को रद्द कर दिया है।

दरअसल, जलसंस्थान कोटद्वार में कर्मचारियों की मिलीभगत से सेवानिवृत होने के बाद भी सहायक अभियंता फाइलों पर साइन कर पेयजल कनेक्शन की अनुमति देने का खेल खेल रहे थे।

मामले का खुलासा तब हुआ जब सेवानिवृत होने के बाद पेयजल कनेक्शन की अनुमति की फाइल सामने आई।जानकारी के मुताबिक जल संस्थान के सहायक अभियंता बीआर चौधरी का पिछले वर्ष दिसंबर में रिटायरमेंट हो गया था।

जिसके बाद उन्हें विभाग की ओर से 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया, जिसका कार्यकाल अगस्त माह में समाप्त हो गया, लेकिन सहायक अभियंता का विभाग से सेवानिवृत होने के बाद भी मोह समाप्त नहीं हुआ। सितंबर माह में भी नई फाइलों पर साइन करते रहे। सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी सहायक अभियंता ने कई पेयजल कनेक्शनों की फाइलों पर साइन कर अनुमति दे डाली।

इस मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने कहा कि विभाग के बाबू ने गलती से उनकी साइन की हुई फाइल सामने आई है। जिन फाइलों को सेवानिवृत्ति के बाद साइन किया गया है, उन्हें रद्द किया जाएगा।

You cannot copy content of this page