जिला अस्पताल हरिद्वार में ढूंढते रह जाओगे बिना नंबर की डेंटल ओपीडी

ख़बर शेयर करें -


डेंटल चेयर खराब, काम की नही, बल्कि नाम की रह गई डेंटल ओपीडी
हरिद्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के जिला अस्पताल में अब मरीजों को बिना नंबर की डेंटल ओपीडी ढूंढनी पड़ रही है।
आपको बता दें कि डेंटल ओपीडी अस्पताल में सभी ओपीडी के साथ नही, बल्कि एक अलग स्थान पर बना दी गई है। इस ओपीडी के बाहर नंबर और नाम तक नहीं अंकित किया गया है। मरीज ओपीडी घंटों तक ढूंढ रहे हैं, जिसके बाद ओपीडी मिल रही है। यह ओपीडी पहले मेला अस्पताल से संचालित होती थी, लेकिन अब यह जिला अस्पताल से संचालित होने लगी है। यह ओपीडी अस्पताल की बिल्डिंग से अलग बाहर की ओर बनाई गई है। फिलहाल ओपीडी में मात्र मरीजों को दवा लिखी जा रही है। इसके अलावा दंत संबंधी कोई भी सुविधा मरीज को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। मरीजों को हो रही असुविधा के चलते यह कहा जा सकता है कि डेंटल ओपीडी काम की नही बल्कि नाम की रह गई है। जबकि यह ओपीडी अस्पताल में ही शिफ्ट हो सकती है, लेकिन ओ पी डी शिफ्ट करने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जिला अस्पताल के कार्यवाहक पीएमएस डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि दंत चिकित्सक की ओपीडी के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे मरीजों को वहां पहुंचने में दिक्कत न हो।

You cannot copy content of this page