बुल्ली बाई एप्प पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाला युवक कोटद्वार से गिरफ्तार, देखिये वीडियो
कोटद्वार। विगत दिनों सोशल मीडिया पर बुल्ली बाई नामक एप्प पर समुदाय विशेष की महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के माध्यम से बोली लगाये जाने एंव उससे सोशल मीडिया पर प्रसारित किये जाने पर मुम्बई साईबर सैल में अभियोग पंजीकृत करवाया गया जिसमें बैंगलोर से एक युवक तथा रुद्रपुर से कल एक युवती की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।
पौड़ी पुलिस ऑफिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि साईबर सैल मुम्बई द्वारा कोटद्वार में एक युवक द्वारा उस एप्प के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित किये जाने के आरोप में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंयक रावत पुत्र प्रदीप रावत निवासी राजेन्द्र कालोनी शिब्बूनगर कोटद्वार पौडी गढवाल को गिरफ्तार किया गया । जिसने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2020 में मेरा ट्विटर एकाउंट है। जिसमें @giyu@007 नाम का मेरा वर्चुअल फ्रैन्ड है। इससे ग्रुप चैटिग के माध्यम से कई लोग जुड़े हैं, @giyu@007 ने 31 दिसंबर को मुझे व्यक्तिगत मैसेज करके Github वेबसाइट का एक लिंक भेजकर उस पर स्क्रीन शॉट लेकर अपने टाईम लाईन पर शेयर करने को करे। कहा कि तब तक शेयर करते रहे, जब तक अधिक से अधिक लोग इससे Instigate न हो जाये। मैनें 01 जनवरी को 7-8 बार स्क्रीन शॉट लेकर अपने टाईम लाईन पर शेयर किये। फिर मुझे पता चला कि इसमें एफआईआर दर्ज हो गयी है। तब मैनें अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था। पुलिस द्वारा मंयक रावत का मोबाइल फोन बरामद कर दिया गया है। जिसमें इसके द्वारा शेयर किये गये आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीन शॉट मौजूद है।
मंयक रावत उपरोक्त दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज बीएससी ऑनर्स के लास्ट सैमेस्टर का छात्र है। मुम्बई पुलिस द्वारा मंयक रावत को ट्रान्जिट रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें