युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपने की उठाई मांग
कोटद्वार। आज युवा कांग्रेस की बदरीनाथ रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की मांग की है। वक्ताओं ने कहा 2022 के चुनाव नजदीक है और कांग्रेस को सत्ता में वापसी करनी है तो उत्तराखंड कांग्रेस की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपी जानी आवश्यक है। जिससे कि कार्यकर्ताओं में जोश-खरोश के साथ चुनाव में उतर सके और उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार का गठन हो सके। वक्ताओं ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड के सर्वमान्य नेता है। और कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता हरीश रावत के नेतृत्व में 2022 में चुनावी समर में उतरने के लिए तैयार है। युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरीश रावत को नेतृत्व सौंपा जाता है, तो निश्चित रूप से उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी। इसलिए उत्तराखंड कांग्रेस की कमान हरीश रावत को सौंपा जाना आवश्यक है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अमित बडोला, महेंद्र सिंह, अमरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र चौधरी, संजीव कुमार, आनंद, दीपक कुमार, अनिल सिंह, प्रदीप कुमार, दिनेश अग्रवाल, यूनुस, युसूफ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन सौरभ नेगी ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें