नशा मुक्ति केंद्रों की जांच में अभी तक शून्य कोटद्वार पुलिस
कोटद्वार। खबर डोज न्यूज वेबसाइट ने तीन दिन पूर्व कोटद्वार के नशा मुक्ति केंद्रों को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, लेकिन पुलिस के आलाधिकारी समय न मिलने की बात कहकर इन केंद्रों की जांच नही कर पाए हैं।
जी हाँ कोटद्वार के नशा मुक्ति केंद्रों को लेकर खबर डोज पर
“क्या अपराधियों की शरण स्थली तो नहीं बन रहे कोटद्वार के नशा मुक्ति केंद्र?” खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने भी इन केंद्रों की जांच किये जाने की बात कही थी। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार और सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी को सूचित किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी कोटद्वार पुलिस ने कोई भी जांच किये जाने की जहमत नही उठाई है। लगता है कोटद्वार पुलिस के अधिकारियों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है, जिसके बाद ही जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
यहाँ यह बता दे नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में लगभग 4 से 5 नशा मुक्ति केंद्र है। पुलिस की ओर से इन नशा मुक्ति केंद्रों में कभी भी कोई छापेमारी की कार्यवाही नहीं होती है। नशा मुक्ति केंद्रों में किन किन जिलों के लोग भर्ती हैं, इसका पुलिस के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है।
इस संबंध सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने बताया कि समय न मिलने के कारण इन नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच नही हो पा रही है। आज समय मिलने पर दोपहर बाद जांच की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें