सिडकुल पुलिस ने दूर की कप्तान की नाराजगी, दोपहिया वाहन चोरियों पर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 14 बाईकों का जखीरा बरामद, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी ने सिडकुल कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा

खबर डोज, हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों के बाद गठित विशेष पुलिस टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया, जिसमें कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

बीते कई दिनों से सिडकुल क्षेत्र में एक के बाद एक दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार ने कड़ी नाराजगी जताई और वाहन चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद सिडकुल पुलिस टीम ने सभी घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया, संदिग्ध गतिविधियों का विश्लेषण किया और चोरी की वारदातों को जोड़ते हुए एक क्राइम ग्राफ तैयार किया। साथ ही स्थानीय निवासियों और क्षेत्र में कार्यरत लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए गए।

लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप 16 दिसंबर 2025 को गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दवा चौक, सिडकुल के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सौरभ पुत्र पप्पू निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार तथा संजय पुत्र काशीराम निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो हरिद्वार ग्रीन सोसायटी से चोरी की गई थी।

हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुनील कुमार पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम रामपुर, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर तथा अक्षय पुत्र लालू निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास स्थित टीन शेड के पीछे चोरी की गई मोटरसाइकिलों की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें बेचने की तैयारी में हैं।

इस सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर एवं एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पेंटागन मॉल के पीछे दबिश दी गई। मौके से दोनों अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीन शेड के पीछे कुल 13 मोटरसाइकिलें खड़ी मिलीं। इस प्रकार पुलिस द्वारा कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

बरामद सभी मोटरसाइकिलों का निरीक्षण ई-चालान मशीन के माध्यम से किया गया, जिनमें विभिन्न जनपदों से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, टीवीएस अपाचे, यामाहा एमटी-15, टीवीएस राइडर और एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिलें शामिल हैं। कई वाहनों के संबंध में पूर्व से पंजीकृत अभियोगों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कुछ वाहनों के चेसिस और इंजन नंबर घिसे होने के कारण उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त अक्षय उर्फ टाइगर एक आदतन अपराधी है, जिसकी लंबी हिस्ट्रीशीट है और वह हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल वाहन चोर गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है, बल्कि 14 परिवारों को उनकी मेहनत और सपनों की सवारी वापस मिलने की उम्मीद भी जगी है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, अपर उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र, संजय चौहान, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल रोहित कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कंडारी, सुशील चौहान, विजय नेगी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page