कांवड़ मेेले में 1.65 लाख कांवड़ियों का हुआ उपचार
हरिद्वार। कांवड़ मेला के दौरान सरकारी अस्पताल और चिकित्सा शिविरों में 1.65 हजार शिवभक्तों का उपचार किया गया। सीएमओ ने बताया कि अस्पतालों और चिकित्सा शिविरों में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि इनमें इंडियन रेड क्रास और आयुर्वेदिक महाविद्यालयों का विशेष योगदान रहा है। सीएमओ ने उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए इंडियन रेड क्रास के सचिव और ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रो. डॉ. नरेश चौधरी समेत पूरी चिकित्सा टीम को सम्मानित किया।
सीएमओ डॉ. मनीष दत्त के मुताबिक शहरी क्षेत्र के चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकों और स्टॉफ की व्यवस्था में डॉ. नरेश चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग को भरपूर सहयोग किया। बताया कि सभी चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकों और स्टाफ की कोई कमी नहीं रही। जिससे 24 घंटे शिवभक्तों का उपचार संभव हो सका। सीएमओ ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. अशोक तोमर, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीपी त्रिपाठी, मेला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता , डॉ. तरूण, डॉ. नलिन्द, डॉ. अभिनव, डॉ. विनय सिंह, डॉ. दुष्यंत, सहायक नोडल अधिकारी कांवड़ मेला बीके गुप्ता आदि को भी सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेट किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें