100 कुंतल किया लहन किया नष्ट, दो भट्टियां तोड़ी, 20 लीटर कच्ची शराब मिली, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई जारी है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 100 कुंटल लहन नष्ट किया है। जबकि 20 लीटर तैयार कच्ची शराब भी मिली है।


जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले में विभाग के प्रवर्तन दल ने छापेमारी अभियान चलाया था। जिसमें दिनारपुर क्षेत्र में 100 कुंतल लहन मिला है। जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में 2 भट्टियां भी तोड़ी गई हैं। विभाग टीम पहुँचने से पहले ही वहाँ मौजूद माफिया मौके से फरार हो गए। आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगी। काफी हद अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं की कमर तोड़ी जा चुकी है। बताया कि हरिद्वार जिले में बगैर सरकारी लाइसेंस के शराब बेचने के कारोबारियों में इन दिनों खलबली मची हुई है। विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। हरिद्वार जिले को शराब तस्करों को मुक्त करने का अभियान चल रहा है और विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार जल्द ही हरिद्वार जिले को शराब तस्करी से मुक्त करवा देगा।
टीम में आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत, शैलेंद्र उनियाल, प्रधान सिपाही कमलेश नेगी, लव शर्मा शामिल रहे।

You cannot copy content of this page