100 हरिद्वार हीरो’ बनाएंगे मायापुरी को देश का नंबर एक स्वच्छ नगर: ग्रीनमैन बघेल
हरिद्वार। ‘उज्जवल हरिद्वार अभियान’ को जनांदोलन का स्वरूप प्रदान करने के लिए नगर निगम हरिद्वार एवं ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने कमर कस ली है और पूरे शहर से सौ पर्यावरण प्रहरी एवं स्वच्छता योद्धाओं को संगठित कर “100 हरिद्वार हीरो” का विशेष दस्ता का गठन किया जा रहा है जो जन जागरूकता के माध्यम से जनसहभागिता सुनिश्चित कराकर जनक्रांति लाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा। हरिद्वार को देश का स्वच्छतम नगर होने का दर्जा हासिल कराने में ‘100 हरिद्वार हीरो’ नामक इस विशेष दस्ता में सौ ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवीयों का चयन किया जा रहा है जो निस्वार्थ भाव से हरिद्वार को अपने दिल में बसाते है और मायापुरी को स्वच्छ, सुंदर तथा हरित बनाने में अथक व सतत प्रयासरत रहते हैं। ये विचार आज ज्वालापुर स्थित विद्या विहार अकादमी में ‘उज्जवल हरिद्वार अभियान’ के तहत आयोजित उज्जवल जागरूकता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर अपने संबोधन में हरितऋषि विजयपाल बघेल ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि चयनित सभी सौ पर्यावरण प्रेमी और स्वच्छता योद्धाओं को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने कहा कि “उज्जवल हरिद्वार अभियान” को महाअभियान बनाने वाले संकल्प को सिद्ध करने हेतु धर्मसत्ता, राजसत्ता और जनसत्ता के बीच मजबूत समन्वय स्थापित किया जा रहा है। हर हरिद्वारवासी के सहयोग से अपनी धार्मिक नगरी मायापुरी स्वच्छता के मामले में अभी तो गंगा किनारे बसे नगरों में प्रथम स्थान पाई है और अब हम सभी को यह ठान लेना है। देश के स्वच्छ शहरों में हरिद्वार को प्रथम स्थान हासिल हो। उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं है। बशर्ते हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी सकारात्मक दृष्टि से सुनिश्चित करेगा। प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि हरिद्वार के सभी सामाजिक संगठन ‘उज्जवल हरिद्वार अभियान’ को जनाभियान बनाने के लिए यथासंभव योगदान देकर एक सामूहिक जनांदोलन संचालित करने में अपनी सक्रियता सुनिश्चित कर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधक विजयेंद्र पालीवाल के कहा कि विद्यालय में शरद उत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को भावी पीढ़ी के साथ सजीवता बनाने वाले आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, प्रकृति के साथ तो जीव जगत का आत्मीय रिश्ता है सो पर्यावरण संरक्षण हमारा मौलिक कर्तव्य है। योगाचार्य राजीव भाई ने ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया की आगामी योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए ट्रस्ट से जुड़ने का आव्हान किया।
उज्जवल जागरूकता सम्मेलन में शामिल सभी प्रतिभागियों ने भोपाल त्रासदी की 38 वीं बरसी पर दिवंगत हजारों आत्माओं को याद करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपस्थित पांच सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने उज्जवल हरिद्वार अभियान का हिस्सा बनकर उज्जवल हरिद्वार बनाने की सामूहिक शपथ ली। शोभना पालीवाल प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभियान का हमराही बनने की सहमति दी। सम्मेलन में शामिल होने विनोद मित्तल, दीप्ति, शिल्पा, मनीषा, कंचन वर्मा, सारिका, इंदिरा, रेणु, अंजू, संगीता, सुनील कुमार, गगन, प्रवीण श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें