कूड़ा उठाने के 100 रूपये महीना: फिर भी कूड़ा साफ नहीं, कूड़ा न उठने से कार्तिक के कुंज कॉलोनी में मचा हाहाकार, सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल, घरों में कूड़े का वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। देश रक्षक तिराहे की कार्तिके कुंज कॉलोनी में बीते तीन दिनों से कूड़ा न उठने के कारण कॉलोनीवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। घरों के बाहर कूड़े का अंबार लगने से क्षेत्र में बदबू और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। कॉलोनी में प्रतिदिन इस मुद्दे को लेकर बहसबाजी और नाराजगी देखने को मिल रही है।

निवासियों का कहना है कि कूड़ा उठाने के नाम पर प्रति घर 100 रुपए प्रति महीना वसूला जाता है, लेकिन इसके बाद भी सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही। लोगों ने आरोप लगाया कि संबंधित कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं हैं, और इसका खामियाजा पूरी कॉलोनी को भुगतना पड़ रहा है।

सफाई न होने से कॉलोनी की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। गंदगी से न केवल पर्यावरण दूषित हो रहा है बल्कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और कॉलोनी प्रबंधन से तुरंत कार्रवाई कर सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि यदि जल्द कूड़ा उठाने की व्यवस्था सामान्य नहीं हुई तो वह सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे। फिलहाल सभी की निगाहें प्रशासनिक हस्तक्षेप पर टिकी हुई हैं।

You cannot copy content of this page