पौड़ी जिले में डीजल भरने 150 किमी दूर गई 108 एंबुलेंस, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

खबर डोज, कोटद्वार। बीरोंखाल ब्लॉक से स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बेजरो गांव के एक 65 वर्षीय गंभीर रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग को सुबह अचानक साँस लेने में परेशानी होने लगी। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन हादसा तब हुआ जब एंबुलेंस चालक डीजल खत्म होने के चलते वाहन को लगभग 150 किलोमीटर दूर रामनगर भरने ले गया था।
समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण परिजन मजबूर होकर बुजुर्ग को प्राइवेट वाहन से बीरोंखाल अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बुजुर्ग की रास्ते में ही मौत हो गई।
व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब वीरोंखाल व गुज्यूड़ा में पेट्रोल पंप मौजूद हैं, तो एंबुलेंस को 150 किमी दूर भेजने का क्या औचित्य था? उधर, सीएमओ पौड़ी डॉ शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि एम्बुलेंस मैनेजमेंट से जल्द वार्ता कर डीजल भरने की दूरी कम कराई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







