पायलट बाबा आश्रम के सामने सड़क पर मिला 12 फीट लंबा अजगर, राहगीरों में दहशत, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। पायलट बाबा आश्रम के सामने मुख्य सड़क पर देर शाम लगभग 12 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही विशाल अजगर को रास्ते के बीचों-बीच पड़े देखा, उन्होंने तुरंत दूसरों को सतर्क किया और वहां आवाजाही रोक दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजगर लंबे समय तक सड़क पर ही पड़ा रहा, जिससे वाहन चालक और राहगीर दोनों दहशत में आ गए। लोगों ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना देने के उद्देश्य से यह संदेश सोशल मीडिया और स्थानीय ग्रुपों पर साझा किया, ताकि सांप पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंचकर सुरक्षित तरीके से उसे हटाए।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को मिल जाए तो किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सकता है। अजगर के सड़क पर होने से यातायात भी प्रभावित हुआ और कई वाहन दूर से ही रुक गए।

सूचना वन विभाग और स्नेक रेस्क्यू टीम तक भेज दी गई है। टीम के मौके पर पहुंचते ही अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

ठंड के मौसम में सांपों के खुले क्षेत्रों में आ जाने की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में खुद जोखिम न लें और तुरंत विशेषज्ञ टीम या विभाग को सूचना दें।

You cannot copy content of this page