हरिद्वार जिले के 14 डाक्टर चार वर्षों से चल रहे हैं लापता

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग भले ही डाक्टरों की कमी का रोना रोता रहता है, लेकिन हरिद्वार जिले में 13 डाक्टर लापता चल रहे हैं। इन डाक्टरों की जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनाती है। यह डॉक्टर न तो अपने कार्यस्थल पर जा रहे हैं, न हीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे जा रहे नोटिसो का जवाब दे रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग में लोक सेवा आयोग के जरिए डॉक्टरों की नियुक्ति होती है। जिसके बाद डॉक्टरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में जरूरत के मुताबिक नियुक्ति दी जाती
है, लेकिन जिले के कई अस्पतालों में पिछले कुछ वर्षों से डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद से कुछ अता पता नहीं है। कई डॉक्टर तो 5 साल से अनुपस्थित बताए गए हैं। ऐसे में मुख्यालय ने सीएमओ से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद इन सभी अनुपस्थिति डॉक्टरों से पत्राचार किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। सीएमओ डा. खगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में वर्ष 2018 से 14 डाक्टर अनुपस्थित हैं। जिसमें से जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डा. उदय शंकर बलूनी समेत कई डाक्टर शामिल हैं।
उधर, स्वास्थ्य विभाग देहरादून के मुताबिक प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर अनुपस्थित चल रहे हैं। इन 109 डॉक्टर्स में से सबसे अधिक उधमसिंह नगर जिले के 20 डॉक्टर हैं। जो अनुपस्थित चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ऐसे डॉक्टर जो लंबे समय से अपने काम पर नहीं आ रहे हैं, उनको नोटिस दिए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ऐसे डॉक्टरों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। विभाग के पास अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की पूरी लिस्ट है, लेकिन अभी नोटिस से आगे की कार्रवाई पर स्वास्थ्य विभाग भी नहीं बढ़ पा रहा है। नैनीताल और बागेश्वर जिले में पांच-पांच डॉक्टर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में चार-चार डॉक्टर, अल्मोड़ा जिले में 12 डॉक्टर, उधमसिंह नगर जिले में 20 डॉक्टर, देहरादून जिले में 10 डॉक्टर, पौड़ी जिले में 13 डॉक्टर, उत्तरकाशी जिले में छह डॉक्टर, टिहरी जिले में नौ डॉक्टर, रुद्रप्रयाग जिले में तीन डॉक्टर, चमोली जिले में तीन डॉक्टर और हरिद्वार जिले में 14 डॉक्टर अनुपस्थित हैं।

You cannot copy content of this page