नदी किनारे शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 15 हुड़दंगियों का कोटद्वार पुलिस ने किया चालान
कोटद्वार। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 के साथ साथ पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने आने वाले पर्यटकों का लगातार तांता लगा हुआ है।
जिनकी सेवा,सुरक्षा व सहायता को उत्तराखंड पुलिस 24*7 कटिबद्ध बनी हुई है। किन्तु उन्ही पर्यटकों के वेश में पर्यटन व सैर सपाटे की आड़ में सार्वजनिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग, नशा, अमर्यादित हरकत करने वालो के खिलाफ भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा ”ऑपेरशन मर्यादा’के अंतर्गत लगातार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।जिस क्रम में पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे की टीम द्वारा जितना पर्यटकों की सहायता को जगह जगह सहायता बूथ केंद्र लगाए गए है उतना ही अमर्यादित लोगो के खिलाफ मुखर होकर कार्यवाही करने को प्रतिबद्ध बनी हुई है।
वर्तमान में प्रदेश में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों का स्वागत कर रही जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा यात्रियो व पर्यटकों को सहायता को हर संभव सहायता की जा रही है तो पर्यटक की आड़ में जनपद पौड़ी अन्तर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों में हुड़दंग, नशा करने वाले, सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादा भंग करने वाले, पर्यटक स्थलों व गंगा किनारे अस्वच्छ करने वाले,तेज़ आवाज़ में गाना बजाकर आसपास के क्षेत्रों व वनजीवो को परेशानी करने वालो के खिलाफ “ऑपेरशन मर्यादा” के अंतर्गत कार्यवाही कर रही है।जिसमे कोतवाली कोटद्वार अंतर्गत चौकी दुगड्डा पुलिस द्वारा कल रविवार को खोह नदी व लंगूर गाड़/नदी के किनारे नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर चालान कर चार हज़ार रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम द्वारा सभी पर्यटकों को उत्तराखंड के सभी पर्यटक स्थलों की मर्यादा का ख्याल कर आचरण करने की चेतावनी दी।
पौड़ी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत अब तक 1159 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें