हत्याकांड के बाद 17 पुलिसकर्मी निलंबित, सीएम आवास की बढ़ाई सुरक्षा
प्रयागराज। कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच बाहुबली अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है। जबकि 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उमेश पाल के घर के अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
कल रात लगभग 10:30 माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ को प्रयागराज अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। जहां तीन हमलावरों ने पुलिस अभिरक्षा के बीच ही दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड के बाद तीनों हमलावरों ने हथियार फेंक कर सरेंडर कर दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें