18 से 44 वर्ष वालों का जिले में तीन टीकाकरण केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर सभी जिलों में 18 से 44 वर्ष और 45 से 60 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, लेकिन जिला पौड़ी गढ़वाल में 45 से 60 वर्ष के लोगों को लगने वाली कोविड वैक्सीन जिले में खत्म होने के बाद कोविड टीकाकरण केंद्रों पर ताले लटक गये हैं। जिले में मात्र अब 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का तीन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन हो रहा है।  कोरोना काल में लोगों को कोरोना माहमारी का भय सता रहा है। ऐसे में लोगों में कोविड वैक्सीनेशन की होड़ मची हुई है। जिले में लगातार चल रहे वैक्सीनेशन के बीच कई बार वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाता है। जिससे वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीनेशन नहीं हो पाता है। कोटद्वार में शुक्रवार और शनिवार को वैक्सीन न होने के चलते वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है और जीआईसी कण्वघाटी को छोड़ सभी वैक्सीन सेंटरों पर ताले लगे रहे। पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के जीआईसी कण्वघाटी, जीआईसी पौड़ी और गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो रहा है। जबकि 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू होगा। दुगड्डा ब्लाक के कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को जीआईसी कण्वघाटी वैक्सीन सेंटर पर रोजाना 500 मरीजों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।  

You cannot copy content of this page