कोटद्वार में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी, पुलिस तक पहुंचा मामला

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार- पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध पीड़ित द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज भी कराई गई है। शिवपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने सरकारी संस्थान में क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने की बात कहकर उसने दो लाख रूपए मांगे। जिस पर उन्होंने उक्त व्यक्ति को 30 हजार रूपये नगद और 1 लाख 75 हजार रुपये उसके बैंक खाते में जमा कराये। पहली बार में 49500 रुपये की धनराशि बैंक खाते में जमा की। 25 जुलाई 2015 को 10500 रुपये, 18 अगस्त 2015 को 30000, 23 फरवरी 2016 को 49000 और 24 फरवरी 2016 को 36000 रुपये बैंक खाते में जमा कराए। पूरा पैसे लेने के बाद लगातार वह व्यक्ति लगातार बहानेबाजी करता रहा। बताया कि पैसा लेने के चार-पांच साल बीत जाने के बाद केवल झूठे आश्वासन दे रहा है। इससे उन्हें लगा कि उनके साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You cannot copy content of this page