आईएचएमएस कालेज कोटद्वार के 22 छात्र छात्राओं का हुआ आईटी कंपनी में चयन

-हिटाची ग्रुप की ग्लोबल लॉजिक और केपी रिलाइबल टैक्नीक इंडिया कंपनी के सीनियर एचआर मैनेजर ने लिया साक्षात्कार, खुशी से झूमें छात्र
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज कोटद्वार में कंप्यूर साइंस के बीसीए और बीएससी आईटी विषय में, अंतिम वर्ष की शिक्षा ले रहे 22 छात्र-छात्राओं का देश की जानी मानी आई टी कंपनी में चयन हुआ है। हिटाची ग्रुप की ग्लोबल लॉजिक और केपी रिलाइबल टैक्नीक इंडिया कंपनी में नौकरी मिलने पर छात्रों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने बताया कि कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन के तहत गरुग्राम में स्थापित देश विदेश की जानी मानी हिटाची ग्रुप की आई टी कंपनी ग्लॉबल लॉजिक और केपी रिलाइबल टैक्नीक इंडिया कंपनी की ओर से उनके सीनियर एचआर मैनेजर कॉलेज में आए थे। उन्होंने पहले कॉलेज में बीसीए और बीएससी आईटी के छात्र छात्राओं को कंपनी की जानकारी दी और उनसे ऑनलाइन पंजीकरण कराया। इसके बाद कंप्यूटर पर टेस्ट लिया और इसके बाद साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं को सॉफ्टवेयर डेबलेपर और डेटा एनालिस्ट पदों पर तीन से चार लाख के पैकेज का ऑफर लेटर दिए गए। उन्होंने कहा कि कालेज में क्षेत्र के युवाओं की बेहतरीन शिक्षा के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली विकसित की गई है। जिसके
कारण भारत सरकार की एजेंसी नेशनल एसेसमेंट काउंसिल (नैक) ने उन्हें बी ग्रेड की मान्यता दी है। कहा कि छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिए अन्य कंपनियों से भी अनुबंध किए जा रहे हैं।
इन छात्र छात्राओं को मिली जॉब
बीसीए के छात्र आकाश सिंह, अमन भट्ट, अंकित सिंह रावत, गौरव सिंह बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, खुशी द्विवेदी, महक नीरज ध्यानी, बीएससी आई टी के छात्र अमन नेगी और सुमित नेगी को केपी रिलाइबल टैक्नीक इंडिया कंपनी से ऑफर लेटर मिला है। जबकि बीसीए के छात्र अनुज रावत, ईशा, नरेंद्र सिंह सैनी, निकिता बलोधी, शाक्षी रावत, सौरभ नेगी और तानिया रावत, बीएससी आई में देवाशीष कौशिक विकास पंत, सिद्धार्थ नेगी और मानसी बिष्ट को हिटाची ग्रुप की आईटी कंपनी ग्लोबल लॉजिक का ऑफर लेटर मिला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें