हरिद्वार में स्वच्छता अभियान का 23वां दिन, डीएम की निगरानी में शहर से गांव तक सफाई कार्य तेज

खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के लिए चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान मंगलवार को 23वें दिन भी पूरे जोर-शोर के साथ जारी रहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के शहरी इलाकों से लेकर दूरदराज के गांवों, कस्बों और राष्ट्रीय राजमार्ग तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।

जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं फील्ड में उतरकर अपने-अपने क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करें तथा अभियान की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। डीएम की सख्त निगरानी और प्रशासन की सक्रियता का असर अब धरातल पर स्पष्ट दिखने लगा है।

जल संस्थान की ओर से जानकारी दी गई कि लाल ग्रांट पेयजल योजना परिसर, चोली एवं शहाबुद्दीन पेयजल योजना परिसर में व्यापक सफाई कराई गई। सहायक रेशम निर्देशक अर्जुन सिंह ने बताया कि रेशम फार्म हाउस पथरी, रेशम फार्म मूलदासपुर और असिस्टेंट डायरेक्टर कार्यालय में सफाई अभियान संचालित किया गया।
पीआरडी विभाग ने अवगत कराया कि युवक मंगल दल ने भरपुर भोरी और महिला मंगल दल ने खानपुर कसौली में सफाई अभियान चलाया। लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के अनुसार हिल बाईपास पर स्वच्छता अभियान किया गया।
जल निगम के अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार ने तेजपुर एवं इब्राहिमपुर में सफाई कार्य पूरा होने की जानकारी दी।
खंड विकास अधिकारी लक्सर प्रवीण भट्ट ने बताया कि ग्राम पंचायत खरंजा कुतुबपुर एवं मुड़खेड़ा खुर्द में रोड हेड दुकानों और गन्ना चर्खियों द्वारा गंदगी फैलाने पर संबंधितों के चालान काटे गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने सिंह द्वार क्षेत्र में अकुम्स कंपनी द्वारा सड़क किनारे की सफाई कराए जाने की जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के विजन के अनुरूप हरिद्वार को स्वच्छ और क्लीन बनाने का अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अधिकारी स्वयं मौके पर पहुँचकर सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं, जबकि जिलाधिकारी पूरे अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अभियान का बढ़ता प्रभाव अब हरिद्वार में साफ-सफाई व्यवस्था के रूप में दिखाई देने लगा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







