23 वें स्थापना दिवस पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को संगठन में किया सम्मलित
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रोड़ी बेल वाला ग्राउंड में एक आम सभा का आयोजन आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता नीतीश अग्रवाल ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया। सभा के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा अन्य संगठनों के पदाधिकारी जिसमें मां गंगा लघु व्यापार एसो. मकर वाहिनी खोखा मार्केट हाथ ठेली फुटपाथ दुकानदार संगठन खोखा पटरी संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को लघु व्यापार एसो. की सदस्यता दिलाते हुए फूल माला पहनकर स्वागत किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 19 जनवरी वर्ष 2003 में सामूहिक रूप से लघु व्यापार एसो. का गठन किया गया था आज 23 वा स्थापना दिवस के अवसर पर नए साथियों को सम्मलित कर संगठन का विस्तार करते हुए लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कल 20 जनवरी को जन चेतना रैली के माध्यम से लघु व्यापारियों को जागरुक कर रेडी पटरी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा नए सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों को एसो. की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रोड़ी बेल वाला में 600 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने को लेकर संघर्ष जारी रहेंगे।
लघु व्यापारियों की आम सभा में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में कपिल कुमार, कृष्णपाल, नरेश कुमार, राजू, अवधेश कुमार, विकास कुमार, रवि कुमार, मोनू तोमर, महेश, संतोष, कुलदीप, सोनू, नंदकिशोर, विकास गोयल, बंटी, पूनम माखन, अनीता गिरी, नीतीश अग्रवाल, सीमा देवी, सुनीता चौहान, भोलानाथ, विजय गुप्ता, लालचंद गुप्ता, शिवकुमार आदि सैकड़ो लघु व्यापारी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें