स्वच्छता अभियान का 24वां दिन: शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक चला व्यापक सफाई अभियान, डीएम कर रहे मॉनिटरिंग
खबर डोज, हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के लिए चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान बुधवार को 24वें दिन भी पूरे उत्साह के साथ जारी रहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में जनपद के शहरी इलाकों से लेकर गांव-कस्बों और राष्ट्रीय राजमार्ग तक सफाई अभियान को तेज गति मिली है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं मैदान में उतरकर अपने-अपने क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी करें और अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। जिलेभर में चल रहे इस अभियान का असर अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।

ग्राम पंचायतों से लेकर सरकारी दफ्तरों में सफाई जारी
खंड विकास अधिकारी नारसन ने बताया कि ग्राम पंचायत सिकंदरपुर मवाल में सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटान, पड़े मलबे की सफाई और नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।

वन विभाग की एसडीओ पूनम कैथोला ने बताया कि विभागीय कार्यालयों, वन क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में सफाई अभियान लगातार संचालित है।
जल संस्थान और जल निगम ने भी चलाया सफाई अभियान
जल निगम के अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि कुड़ी हबीबपुरी जोन कार्यालय, पेयजल योजनाओं और गंगनाली परिसर में सफाई कार्य किया गया।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने भी जानकारी दी कि माहेश्वरी क्षेत्रांतर्गत परिसर एवं मुंडाखेड़ा खुर्द, लक्सर स्थित वाटर टैंक कैंपस में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है।
युवा संगठनों ने भी निभाई जिम्मेदारी
डीओ पीआरडी के अनुसार ग्राम पंचायत बंजारावाला (विकास खंड भगवानपुर) में युवा महिला मंगल दल द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर और महाराणा प्रताप चौक पर सफाई अभियान चलाया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग और बाजार क्षेत्रों में भी सफाई
बीडीओ रुड़की सुमन कोटियाल ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में भी सफाई अभियान लगातार संचालित है। वहीं, आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि जनपद के देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के आसपास भी सफाई कराई गई।
जिलाधिकारी स्वयं कर रहे निरीक्षण
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार स्वयं मैदान में पहुंचकर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उनका कहना है कि धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन और मॉडल जनपद बनाना प्राथमिक लक्ष्य है, और इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।
स्वच्छता अभियान के इस व्यापक प्रयास से शहरों ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अधिकारियों की निगरानी और जिला प्रशासन की सक्रियता से अभियान अब जनआंदोलन का रूप लेता दिख रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








