लैंसडौन से 25 किमी. दूर फतेहपुर गांव के 17 परिवारों को दिया राशन, ग्रामीणों को किया जागरूक, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। मिशन हौसला के तहत पौड़ी पुलिस जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार सराहनीय प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पर्यटन नगरी लैंसडौन पुलिस ने सोमवार को 25 किमी. दूर फतेहपुर गांव के 17 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया है।


लैंसडौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि फतेहपुर गांव के प्रधान पति मोहम्मद मोबीन ने बताया कि गांव के गरीब परिवारों के बारें में सूचना दी गई। जिनका वर्तमान में कोरोना माहामारी के कारण लॉकडाउन होने के कारण रोजगार बंद है। उन्हें राशन की आवश्यकता है। जिसके बाद लैंसडौन पुलिस ने कम्युनिटी वास्केट में एकत्रित सामान को फतेहपुर गांव पहुंचाया और 17 परिवारों को राशन के पैकेट दिये है। उन्होंने ग्रामीणों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को राशन की आवश्यकता हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page