शौक के चक्कर में बन गए वाहन चोर रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 3 बाइक चोर गिरफ्तार
देहरादून। नई नई मोटरसाइकिल व दोपहिया वाहन चलाने के शौक के चलते तीन युवक बाइक चोर बन गए। पुलिस द्वारा तीनो युवको के पास से कुल अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई गयी कुल 8 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने कल रविवार को तीनों युवक़ों को उत्तरकाशी के बन्दरकोट तिराहे के निर्माणाधीन कालेज से गिरफ्तार किया है। तीनो युवक 18 व 19 साल के है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के अनुसार थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत अगस्त व सितंबर महीने में पुलिस को तुनवाला,सुन्दरवाला से मोटर साईकल चोरी किये जाने की शिकायत बरामद हुई थी। जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रायपुर पुलिस टीम को अभियुक्तों की गिरफ्तारी को 2 अलग अलग टीम गठित करने के आदेश दिए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिरी तंत्रों सहित सत्यापन कार्यवाही को अंजाम दिया गया। साथ ही घटनास्थल के आस पास के सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया गया। घटनास्थल को आने व जाने वाले मार्गाें पर लगे लगभग 70 सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकलों सहित मसूरी सुवाखोली होते हुये उत्तरकाशी की तरफ जाते देखा।जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश को उत्तरकाशी में स्थानीय पुलिस सहयोग व मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय किया। जिसमें सफलता हासिल करते हुए कल रविवार को पुलिस टीम को एक मुखबिर द्वारा वांछित अपराधियों का बन्दरकोट तिराहे पर निर्माणाधीन कालेज के पास होने की जानकारी दी गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से 1-सोमेश कुमार(18) पुत्र लाल सिंह,2-परमवीर(18)पुत्र प्रकाश, 3-आयुष (19) पुत्र इलमदास निवासीगण ग्राम बौन, तहसील डुंडा, थाना कोतवाली, उत्तरकाशी को चोरी की दो मोटर साईकल- एक रॉयल एनफील्ड व एक टीवीएस अपाचे के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा तीनो अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा इससे पूर्व और भी दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर घोडा फैक्ट्री जंगल, बालावाला से चोरी के 06 दोपहिया वाहन (3 बाइक,3 स्कूटी) बरामद किया है। खबर लिखे जाने तक अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन सभी युवक़ों को नई-नई मोटरसाइकिल व चलाने का शौक था,जिसको पूरा करने के चलते उन तीनों के द्वारा अलग अलग स्थानों से बाइक व स्कूटी चोरी की जाती थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियुक्त आयुष पूर्व में वादी प्रवीण पुरोहित के रेस्टोरेंट में ही काम करता था, जहां से उसने 02 महीने पहले काम छोड़ दिया था। रेस्टोरेंट में काम करने के दौरान ही अभियुक्त की प्रवीण की बुलेट मोटरसाइकिल पर नज़र थी,जिसको उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर लिया गया। चोरी करने के पश्चात अभियुक्त सभी वाहनों की पिछली नंबर प्लेट निकाल लेते थे। व पुलिस से बचने के लिए उन्हें जंगल में छुपाकर रखते थे। उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों में से सोमेश को मोटरसाइकिल के संबंध में अच्छी जानकारी थी ,जिसके द्वारा बिन चाबी के ही मोटरसाइकिल के तारों को जोडकर उन्हें स्टार्ट कर चोरी कर लेता है। चोरी के वाहनों को अभियुक्त गणों द्वारा विक्रय करने का भी प्रयास किया गया था, लेकिन उक्त वाहनों के कागजात ना होने के कारण वह उन्हें बेच नहीं पाए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बाइक चोरो को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हज़ार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। व पकड़े गए अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें