45 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
कोटद्वार। 29 सितम्बर को वादी ज्ञानेंद्र कुमा कुमार अग्रवाल पुत्र श्री प्यारे लाल, निवासी-जौनपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी प्रदीप सिंह बनकर फर्जी दस्तावेज बनाकर वादी के साथ लगभग रू0 45 लाख रुपये की ठगी की गयी। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0- 274/2022, धारा-420/467/468/471/120 (B) भादवि0 बनाम प्रदीप सिंह आदि पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना का सफल अनावरण करने हेतु कोतवाली कोटद्वार पुलिस एवं CIU टीम का गठन किया गया। गठित टीम की प्रतिदिन की कार्यवाही की समीक्षा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा स्वयं की जा रही थी। विवेचना उपनिरीक्षक संजय रावत के सुपुर्द की गयी। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही ठोस अभिलेखीय/दस्तावेजी एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किये गये। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त गण (1) अमित नेगी उर्फ गोल्डी (2) राहुल सिहं पुत्र सुरेन्द्र सिहं (3) विनोद उर्फ अनिल पुत्र गगन सिंह (4) किरण पाल सिहं पुत्र रघुराज सिंह (5) तलविन्दर सिहं उर्फ गोल्डी पुत्र भूपेन्द्र सिंह (6) जावेद पुत्र फहमिद हुसैन (7) प्रदीप चमोली उर्फ भड्डू एंव (8) सीता देवी पत्नी विनोद उर्फ अनिल निवासी शिवपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा वादी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल से आपराधिक षड़यत्र कर लाखों रुपये की ठगी की गयी। घटना कारित करने वाले अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा इनके सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई, अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर सर्विलान्स टीम की मदद से दिनांक 06.12.2022 को अभियुक्तगण (I) अमित नेगी उर्फ गोल्डी, (II) राहुल सिहं पुत्र सुरेन्द्र सिंह एवं (III) विनोद उर्फ अनिल को कालका जी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस प्रयासरत है।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त अमित नेगी ने पूछताछ में बताया कि मैंने अपने साथी तलविन्दर उर्फ गोल्डी के साथ वादी से जमीन खरीदने का प्लान बनाया गया। जिसके लिये हमने अनिल उर्फ विनोद को वादी (ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल) के साथ जमीन खरीदने के लिए सम्पर्क करने हेतु बताया गया। वादी जमीन खरीदने के लिए तैयार होने के पश्चात जावेद एंव प्रदीप चमोली उर्फ भड्डू द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये। बैनामे के दिन अभियुक्त गणों द्वारा किरण पाल राणा का फर्जी आधार कार्ड से प्रदीप सिंह विक्रेता के रुप में एंव राहुल सिहं को फर्जी गवाह बनाकर बैनामा करवाया गया।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त गणों द्वारा शहर में खाली पड़ी भूमि के असली स्वामी की जानकारी लेकर उस जमीन की फर्द निकालकर सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर फर्जी दस्तावेज बनाकर असल में प्रयोग कर शहर के भोले भाले लोगों के साथ आपराधिक षड़यत्रं कर धोखाधड़ी करने का काम करते थे।
अभियुक्तों का नाम पताः-
- अमित नेगी उर्फ गोल्डी पुत्र भरत सिंह नेगी, निवासी-H 185 सौरव विहार, थाना जैतपुर नई दिल्ली।
- राहुल सिहं पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी-H 139 सौरव विहार, गली नं0-05, थाना जैतपुर नई दिल्ली।
- विनोद उर्फ अनिल पुत्र गगन सिंह, निवासी-शिवपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बरामद मालः-
• फर्जी आधार कार्ड प्रदीप सिहं एंव राहुल सिहं
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0स0-274/2022, धारा-419/420/467/468/471/120B भादवि
अभियुक्त अमित नेगी का आपराधिक इतिहासः-
• मु0अ0स0-281/17, धारा 302/120B भादवि
पुलिस टीमः-
1- विजय सिहं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार
2- मौ0 अकरम प्रभारी निरीक्षक CIU पौड़ी गढ़वाल
3- उ0नि0 कमलेश शर्मा
4-उ0नि0 संजय रावत
5-उ0नि0 नवीन पुरोहित
6- का0150 संतोष
7-का0 202 नापु0 राहुल फोर
8- का0 397 नापु0 दीपक
9-का0 211हरीश
10-कानि0 49 नापु0 धनपाल सिंह
11-कानि0 459 नापु0 पंकज चौहान,
12-कानि0 01 नापु0 हेमन्त सिंह
13- म0का0 509 नापु0 भारती जोशी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें