उत्तरांचल पंजाबी महासभा के शिविर में 35 लोगों ने किया रक्तदान

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान कर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में आयोजित शहीदी सप्ताह के अंतर्गत चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं, माताओं द्वारा साहिबजादों अजित सिंह, जोरावर सिंह,जुझार सिंह, फतेह सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए रक्तदान किया गया।
रक्तदान का उद्देश्य चारो बलिदानी साहिबजादों को अपनी श्रद्धांजलि देना था।
रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में 35 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों का हौंसला बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, बीडीसी सदस्य सुनीता कोटनाला भी पंहुची।
रक्तदान करने वालों में गुरबचन सिंह, त्रिलोचन सिंह,अज्जु भाटिया, ज्योति भाटिया, जूही भाटिया, मनीष भाटिया, आशु सतीजा, हरेंद्र भाटिया, प्रदीप भाटिया, गोल्डी भाटिया, पूजा भाटिया, कुलविंदर सिंह, हीरा सिंह लालवाला से पंहुचे। इनके अलावा बड़ी संख्या में रक्तदाताओं में उत्साह दिखा।
रक्तदान शिविर में रक्तदान शिविर के संयोजक उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव पंकज भाटिया, जिलाध्यक्ष अनिल भोला, मुकेश मल्होत्रा, दलजीत सिंह, महिंदर सिंह, गौरव भाटिया, राजू छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में पंजाबी महासभा के सदस्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page