गोखले मार्ग को 48 घंटे का नगर निगम का अल्टीमेटम तो जिला पंचायत ने मालिनी मार्किट को दी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी

कोटद्वार। गोखले मार्ग को 48 घंटे का नगर निगम का अल्टीमेटम तो जिला पंचायत ने मालिनी मार्किट के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गोखले मार्ग पर दोनों ओर चिह्नित अवैध कब्जों को अतिक्रमणकारियों ने अभी तक नहीं हटाया है। नगर निगम ने 48 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया हैं। अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम बुलडोजर से अतिक्रमण हटाएगा और इस पर बाकी 13 अतिक्रमण सिंचाई विभाग की नहर के ऊपर हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से अपनी नजूल भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक सितंबर को इस दौरान करीब पांच जगहों पर दुकानों के आगे डाले गए टिन शेड और सीढ़ियां तोड़ी गई थीं। जिसके बाद अतिक्रमणकारियों ने शपथपत्र देकर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन समय मांगा था, लेकिन दो माह बाद भी कब्जे जस के तस हैं। अब नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

